हरि : शरणम् - एक विंहगम
देवभूमि उत्तराखण्ड की पावन धरा पर दिल्ली–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बेलड़ा ग्राम के प्रवेश द्वार पर हरीतिमा से आच्छादित सुरम्य खेतों के मध्य जन्माष्टमी 2008 को हरिः शरणम् आश्रम का शुभारम्भ हुआ है, जो विद्या नगरी रुड़की से 6 किलोमीटर तथा पुण्य तीर्थस्थली हरिद्वार से 24 किलोमीटर पर 52000 वर्ग फीट के क्षेत्र मे घिरा हुआ है। हरि : शरणम् आर0डी0 शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट, गुवाहाटी(असम) का सेवा संस्थान है। ट्रस्ट की स्थापना 21 नवम्बर, 2000 को गुवाहाटी मे ट्रस्ट के संस्थापक एवं मुख्य ट्रस्टी श्री दीनदयाल शर्मा ने अपने पिता स्व॰ आर0डी0 शर्मा की पुण्य स्मृति मे की जिसके द्वारा अनेक जनहितकारी कार्य सम्पन्न किये जा रहे हैं ।
आगामी कार्यक्रम
रामचरितमानस नव दिवसीय सामूहिक पाठ
सोमवार 26 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2022