आश्रम द्वारा प्रदत्त सेवाये
पेयजल व्यवस्था :-
राष्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य सड़क से बेलड़ा गाँव लगभग एक किलोमीटर भीतर है। ग्रामवासियों की सुविधा के लिए आश्रम ने अपने मुख्य द्वार के बाहर शीतल जल एवं सादे जल की स्थायी व्यवस्था की है ।
यात्री विश्राम स्थल:-
ग्रामवासियों को रुड़की अथवा हरिद्वार जाने के लिए मुख्य सड़क पर लम्बी प्रतीक्षा करनी पड़ती है । सर्दी,वर्षा एवं गर्मी से बचाव के लिए एक स्थाई यात्री विश्राम स्थल का निर्माण किया गया है।
विद्युतिकरण :
मुख्य सड़क से गाँव तक बिजली की व्यवस्था नहीं होने से रात्रि में सर्व साधारण के आवागमन मे असुविधा होती थी । आश्रम ने 13 खंभे लगवा कर गाँव तक विद्युतिकरण में सहयोग प्रदान किया है।
स्वास्थ्य शिविर :
सितंबर , 2009 में ग्रामवासियों की स्वास्थ्य जाँच के लिए दंत चिकित्सा शिविर एवं कान,नाक,गला शिविर का आयोजन आश्रम परिसर में किया गया जिसमें दवाइयाँ नि:शुल्क वितरित की गयीं।
उत्सव–आयोजन:
आश्रम स्थित सच्चिदानंद धाम की प्राण प्रतिष्ठा चूंकि जन्माष्टमी , 2008 मे हुई थी अतः जन्माष्टमी,2009 पर प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें ग्राम की महिलाओं एवं बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। शिवरात्रि , रामनवमी, हनुमान जयंती आदि उत्सव भी आश्रम परिसर मे धूमधाम से मनाये जाते हैं।