सहयोग

आयकर प्रावधान्

सार्वजनिक जन हितकारी न्यास (ट्रस्ट) होने के कारण संस्था की आय आयकर–मुक्त है। संस्था को दिये गए दान पर आयकर की धारा 80जी में छूट का प्रावधान है । ट्रस्ट का Permanent Account Number (PAN) AAATR5935P है।

बैंक

संस्था के मुख्य खातों का विवरण इस प्रकार है –

1. खाते का नाम बैंक का नाम स्थान R.D.Sharma Charitable Trust, Punjab National Bank, Branch-Belda

खाते का प्रकार CURRENT ACCOUNT

खाता संख्या 2031000100132168

बैंक कोड   PUNB0203100

सहयोग राशि एवं भेजने का तरीका

संस्था मानव मात्र के कल्याण के लिए समर्पित सार्वजनिक जनहितकारी न्यास (Public Charitable Trust ) है जो उदारमना समाज के सहयोग से संचालित होती है । यहाँ आवासीय व्यवस्था एवं भोजन – व्यवस्था नि:-शुल्क है। भगवद प्रेरणा से जो भी सहयोग राशि प्राप्त होती है, उसी से संस्था का निर्वाह, संवर्द्धन एवं संरक्षण होता है तथा सेवा – सत्संग के विविध प्रकल्प संचालित होते है। सहयोग राशि Account Payee Demand Draft या Cheque द्वारा R.D.SHARMA CHARITABLE TRUST के नाम से बेलड़ा (हरिद्वार) उत्तराखण्ड देय होगी अथवा PUNJAB NATIONAL BANK की किसी भी CBS BRANCH में R.D.SHARMA CHARITABLE TRUST CURRENT ACCOUNT NUMBER 2031000100132168 में भी जमा करवाई जा सकती है। बैंक की जमा रसीद कार्यालय में मिलने तथा जमा की गई राशि खाते में जमा होने पर आपको रसीद भेज दी जायेगी। रसीद आप Email भी कर सकते हैं।


Mobile No. 9897584621

हरि : शरणम्- : एक विहंगम दृष्टि

संपर्क सूत्र

हरि : शरणम्- : एक विहंगम दृष्टि

Delhi Haridwar National Highway, Near Montfort School, Village:Belada, Roorkee, Uttarakhand 247667

T+91-9897584621